शुक्रवार, 15 अप्रैल 2011

'पलटन' ने पलटा 'इग्नू' का इतिहास

इग्नू के नियमित छात्रों का कला समूह 'पलटन' आज "अंधेर नगरी चौपट राजा..."
नाटक का प्रस्तुति किया. कलात्मक अभियान, मेहनत, लगन और सृजनात्मक सोच के जरिये
'पलटन', इग्नू के इतिहास को पलटने और यहाँ फैले सांस्कृतिक सन्नाटे को तोड़ने में कामयाब रहा.
पहली बार किसी नाटक को देखने के लिए इग्नू सभागार दर्शकों से खचाखच भरा था.
कलाकारों ने अमेरिकी विस्तार, मॉल ,शिक्षा के बाजारीकरण और राजसत्ता के जनविरोधी नीतियों पर गंभीर चोट किया.
नाटक में कई ऐसे संवाद रहे जो मौजूदा सरकार के 'मुखिया' की भूमिका पर सवाल उठाते हैं.
यह नाटक आस-पास के माहौल को भी अपने चपेट में लिया.इस संकेत को कलाकार जरुर समझ रहे होंगे.
उम्मीद है देखने वाले अपने कार्यशैली में बदलाव करने का प्रयास करेंगे, तब शायद यह नाटक और सफल होगा.
इग्नू के सुनहरे पन्नों पर नई इबारत लिखने के लिए 'पलटन' के सभी कलाकारों को मेरी तरफ से शुभकामनाएं..!