बुधवार, 27 अप्रैल 2011

सर! कैमरा चाहिए, वाहन है...?

सर! कैमरा चाहिए, वाहन है...?
कल्पना कीजिये आप नीति निर्माता हैं...?
इलेक्ट्रोनिक मीडिया स्टुडेंट्स को कैमरा देने के लिए आपको नियम बनानें हैं.
स्टुडेंट्स के लिए 'इलेक्ट्रोनिक मीडिया लैब' बनाया गया है.
स्टुडेंट्स को प्रोजेक्ट वर्क दिए गए हैं.
प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 'आउट डोर' शूटिंग भी करनी होगी.
इसके लिए कैमरा अनिवार्य है.क्लास में कुल २५ स्टुडेंट्स हैं.
कुल कैमरे की संख्या ४ है.
स्टुडेंट्स को कैमरे देने के लिए आपने जो नियम बनाया ओ इस प्रकार है -

नियम No. 1 : कैमरे तभी मिलेंगे जब शिक्षक स्टुडेंट्स के शपथ पत्र पर अनुमति प्रदान करेंगे.
नियम No. 2 : 'आउट डोर' शूटिंग के लिए कैमरे तभी मिलेंगे जब आपके पास ३ पहिया वाहन हो.
नियम No. 3 : सभी स्टुडेंट्स को सुबह १० बजे कैमरे स्वीकृत कराने होंगे और सायं ५.३० बजे वापस जमा करना होगा है.
नियम No. 4 : मन लीजिये स्टुडेंट्स को नोएड में शूटिंग करनी है और इसमें ५ बज गए हैं.
नियम No. 5 : अब उन्हें वापस 'लैब' में ५.३० बजे तक वापस कैमरा जमा करना अनिवार्य है.
नियम No. 6 : 'लैब' तकनीशियन कैमरा जमा कराने के लिए स्टुडेंट्स का इंतजार कर रहा है.
नियम No. 7 : मान लीजिये स्टुडेंट्स और 'लैब' तकनीशियन दोनों ग़ाज़ियाबाद में ही रहते हैं. (सही निर्णय क्या होगा )

क्या आप उक्त नियमों पर अपनी स्वीकृति देंगे...?

विकल्प: यदि स्टुडेंट्स की 'आउट डोर' शूटिंग है और पूरे वर्क में तीन दिन लगेंगे तो क्यों न उन्हें
३ दिन के लिए कैमरे दे दिए जाएँ और अंतिम दिन ५.३० बजे जमा करने के लिए कहा जाये.

सवाल कुछ हट कर:

१. क्या इस देश में बहुसंख्यक गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान अस्पताल तक जाने के लिए वाहन नहीं मिल पाते हैं ...?
२. तुगलकी फरमान किस लिए जाना जाता है और इसके साथ किसका नाम जुड़ा है...?